प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शिमला में ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ को संबोधित किया

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि- पीएम-किसान योजना के अंतर्गत 11वीं किस्त भी जारी की। देश के 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के खातों में 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्‍तांतरित की गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शिमला में ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ को संबोधित किया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम देश भर में राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों में भी आयोजित किया गया।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि- पीएम-किसान योजना के अंतर्गत 11वीं किस्त भी जारी की। देश के 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के खातों में 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्‍तांतरित की गई।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के देश भर के लाभार्थियों से भी बातचीत की।

प्रधानमंत्री ने लद्दाख की ताशी टुंडुप, बिहार की ललिता देवी, त्रिपुरा के पंकज शनि, कर्नाटक में कलबुर्गी की संतोषी, गुजरात में मेहसाणा के अरविंद से वर्चुअल माध्‍यम से बातचीत की। श्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश में सिरमौर की समा देवी के साथ शिमला में ही बातचीत की।

प्रधानमंत्री ने 10 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में पीएम किसान योजना के माध्यम से धन के हस्‍तांतरण पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने शिमला से देशभर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि-पीएम-किसान योजना के अंतर्गत वित्तीय लाभ जारी करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने 130 करोड़ नागरिकों की सेवा करने का अवसर देने के लिए लोगों का आभार व्‍यक्‍त किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले की सरकार ने भ्रष्टाचार को व्यवस्था का अभिन्‍न हिस्सा मान लिया था। उन्‍होंने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ने के बजाय सरकार उसके आगे झुक गई। श्री मोदी ने कहा कि उस समय सरकारी योजनाओं का पैसा जरूरतमंद तक पहुंचने से पहले ही लूट लिया जाता था।

उन्होंने कहा कि आज जन धन-आधार और मोबाइल -जेएएम के कारण, पैसा सीधे जन धन बैंक खातों में लाभार्थियों तक पहुंच रहा है। श्री मोदी ने कहा कि पहले रसोई में धुंए का सामना करना मजबूरी थी लेकिन, आज उज्ज्वला योजना से लोगों को एलपीजी सिलेंडर की सुविधा दी जा रही है।

उन्‍होंने कहा कि लोगों को पहले खुले में शौच की शर्म झेलनी पड़ती थी लेकिन, अब गरीबों के पास शौचालय की शान है। पहले इलाज के लिए पैसे जुटाने में लाचारी थी, लेकिन आज हर गरीब को आयुष्मान भारत का सहारा है। पहले तीन तलाक का डर था, लेकिन अब हक के लिए लड़ने की हिम्मत है।

प्रधानमंत्री ने महामारी के दौरान राज्य में जय राम ठाकुर सरकार द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोविड के पहले और दूसरे टीके लगाने की दिशा में प्रथम बनकर देश के अन्य राज्यों को रास्ता दिखाया है।

प्रधानमंत्री ने राज्य में जल जीवन मिशन के प्रभावी कार्यान्वयन में हिमाचल सरकार के अच्छे कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य के बद्दी क्षेत्र ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए दवाओं की आपूर्ति में प्रमुख भूमिका निभाई है।

श्री मोदी ने सशस्त्र बलों में हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक परिवार के योगदान का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्‍द्र सरकार ने चार दशकों के लंबे इंतजार के बाद वन रैंक वन पेंशन योजना लागू की और पूर्व सैनिकों को बकाया राशि दी। इससे हिमाचल के हर परिवार को बहुत फायदा हुआ है।

उन्‍होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति हमारे देश में दशकों से होती आ रही है और इसने देश का बहुत नुकसान किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम वोट बैंक नहीं नया भारत बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ के आयोजन के लिए शिमला को चुनने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उदारता से हिमाचल प्रदेश राज्य को अत्यधिक लाभ हुआ है।

इससे पहले राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अन्नाडेल हेलीपैड पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया।

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर समेत अन्य वरिष्ठ नेता और सभी मंत्री तथा विधायक अपने-अपने जिलों से वर्चुअल माध्‍यम से कार्यक्रम में शामिल हुए।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing