file photo

कोलकाता, 01 जुलाई। चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में कोल इंडिया लिमिटेड ने 159.75 मिलियन टन उत्पादन दर्ज किया है।

पहली तिमाही के लिए सीआईएल के समक्ष 165.94 मिलियन टन का टारगेट था। पहली तिमाही में कोल डिस्पैच 177.60 मिलियन टन हुआ। लक्ष्य 178.52 मिलियन टन का था।

देखें कंपनीवार उत्पादन के आंकड़े  (मिलियन टन में) :

कंपनी         लक्ष्य     उत्पादन
ईसीएलः      11.00 – 8.50
बीसीसीएलः   7.36 – 7.87
सीसीएलः     17.48 – 15.68
एनसीएलः    31.00 – 32.34
डब्ल्यूसीएलः 14.26 – 14.27
एसईसीएलः  42.86 – 35.70
एमसीएलः   41.98 – 45.36

SCCL ने किया 16.92 एमटी कोल प्रोडक्शन

सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) ने पहली तिमाही में 16.92 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है। कैप्टिव खदानों से 18.29 मिलियन टन कोल प्रोडक्शन हुआ है।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing