नई दिल्ली, 25 मार्च। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने आप सब से काफी बार बोला है कि हिंदुस्तान में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है। इसके हमें हर रोज नए-नए मिसाल मिल रहे हैं। सवाल मैंने एक ही पूछा था। मुद्दे पर आता हूं। अडानी जी की सेल कंपनियां हैं। उसमें 20 हजार करोड़ रुपये किसी ने इन्वेस्ट किया। अडानी जी का पैसा नहीं है। अडानी जी का बुनियादी ढांचा से जुड़ा व्यवसाय है। पैसे किसी और का है। सवाल यह है कि यह जो 20 हजार करोड़ रुपये है यह किसके हैं। यह सवाल मैंने पूछा था।

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने संसद में सबूत देकर पूछा, जिसे मैंने मीडिया रिपोर्ट से निकाला था। अडानी जी और मोदी जी के रिश्ते के बारे में विस्तार से बोला । नरेंद्र मोदी और अडानी का रिश्ता नया नहीं है। यह रिश्ता पुराना है। जब नरेंद्र मोदी जी गुजरात के सीएम बने थे तबसे रिश्ता है। इसके बहुत सारे पब्लिक सबूत हैं। दोनों लोगों की हवाई जहाज में बैठे हुए मैंने एक फोटो दिखाई थी नरेंद्र मोदी जी बहुत आराम से जहाज में अपने दोस्त के साथ बैठे हुए थे। यह सवाल मैंने संसद में पूछा।

उन्होंने कहा, “संसद में दिए गए मेरे भाषण को निकाला गया। इस संबंध में मैंने स्पीकर को विस्तार से चिट्ठी लिखी। मैंने कहा कि एयरपोर्ट्स अडानी जी को नियम बदलकर दिए गए हैं। मैंने उन्हें नियम की कापी भी दी। लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। फिर मेरे बारे में मंत्रियों ने संसद में झूठ बोला। मंत्रियों ने कहा कि मैंने विदेशी ताकतों से मदद मांगी। मैंने ऐसी कोई बात नहीं की है। मैंने स्पीकर से कहा कि संसद का नियम है कि अगर किसी संसद सदस्य पर कोई आरोप लगाता है तो उस सदस्य को जवाब देने का हक होता है। लेकिन उस चिट्ठी का जवाब स्पीकर ने नहीं दिया। मैंने दूसरी चिट्ठी लिखी। उस चिट्ठी का भी जवाब नहीं आया। फिर में स्पीकर के चेंबर में गया। मैंने स्पीकर से कहा कि इन्होंने झूठा आरोप लगाया है। नियम के तहत आप मुझे बोलने क्यों नहीं दे रहे हैं। स्पीकर सर ने मुस्कुराया। उन्होंने कहा कि मैं नहीं कर सकता। फिर उसके बाद आप सबने देखा क्या हुआ।”

राहुल गांधी ने कहा कि सवाल पूछना में बंद नहीं करूंगा। नरेंद्र मोदी जी का अडानी के साथ क्या रिश्ता है? और 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं। में लगातार पूछता रहूंगा, मुझे इन लोगों से कोई हर नहीं है। अगर यह सोच रहे हैं कि मुझे संसद की सदस्यता से अयोग्य करके, धमका कर, जेल में डालकर मुझे रोक सकते हैं तो ऐसे नहीं होगा। मेरा वो इतिहास नहीं है। में हिंदुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं, में हिंदुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूंगा। में किसी चीज से नहीं डरता हूँ। यह सच्चाई है।

Source : Navjivan

  • Website Designing