नई दिल्ली, 03 मार्च। रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा है कि देश में विश्‍वस्‍तरीय रेल सेवा के लिए तेजी से बदलाव लाने की आवश्‍यकता है। उन्‍होंने कहा कि भारतीय रेलवे नवाचार और आधुनिक टैक्‍नोलोजी के जरिये यह हासिल करेगी। उन्‍होंने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और क्‍वांटम कम्‍पयूटिंग टैक्‍नोलोजी की सहायता से रेलवे के कामकाज में व्‍यापक परिवर्तन का उल्‍लेख किया।

नई दिल्‍ली में रेल मंत्रालय के एक तकनीकी सेमीनार में उन्‍होंने कहा कि अत्‍याधुनिक सूचना प्रौदयोगिकी के माध्‍यम से मध्‍य रेलवे नेटवर्क में क्रान्तिकारी परिवर्तन किये जायेंगे। उन्‍होंने जोर दिया कि केन्‍द्र सरकार अपने उद्देश्‍यों और लक्ष्‍यों के प्रति स्‍पष्‍ट है और उन्‍हें हासिल करने के लिए खुले दिमाग से आगे बढ़ रही है।

मध्‍य रेलवे सूचना प्रणाली के प्रबंध निदेशक ने बताया कि गाड़ियों के वास्‍तविक समय की जानकारी प्राप्‍त करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्‍थान (ISRO) का सहयोग लिया जा रहा है। इससे रेलगाड़ियों की परिचालन दक्षता और बढ़ेगी।

  • Website Designing