छठ पूजा के दौरान रेलवे चलाएगा विशेष रेलगाड़ियां

रेलवे इस वर्ष छठ पूजा तक के त्यौहारी मौसम के दौरान कुल दो हजार दो सौ 79 ट्रिप की दो जोड़े में एक सौ 79 विशेष रेलगाड़ियां चलाएगी।

indian railway
indian railway

नई दिल्ली, 04 अक्टूबर। रेलवे इस वर्ष छठ पूजा तक के त्यौहारी मौसम के दौरान कुल दो हजार दो सौ 79 ट्रिप की दो जोड़े में एक सौ 79 विशेष रेलगाड़ियां चलाएगी।

रेल यात्रियों की सुविधा और यात्रियों की अधिक भीड़ के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। विशेष रेलगाड़ियों की देशभर में दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुज्जफरपुर, दिल्ली-सहरसा जैसे रेलमार्गों पर स्थित प्रमुख स्टेशनों को जोड़ने के लिए योजना बनाई गई है।

रेल मंत्रालय के बयान के अनुसार भीड़ पर काबू पाने के उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे पुलिस बल के अतिरिक्त कर्मी तैनात किए गए हैं।

अधिसूचित छठ, दिवाली, पूजा स्पेशल ट्रेन – 2022   (03.10.22 तक)
क्रमांक रेलवे . विशेष ट्रेनों की संख्या (जोड़े में) फेरों की कुल संख्या
1 सीआर 7 100
2 ईसीआर 9 128
3 ईसीओआर 6 94
4 ईआर 14 108
5 एनआर 35 368
6 एनसीआर 8 223
7 एनईआर 2 34
8 एनएफआर 4 64
9 एनडब्ल्यूआर 5 134
10 एसआर 22 56
11 एसईआर 2 14
12 एससीआर 19 191
13 एसडब्ल्यूआर 22 433
14 डब्ल्यूसीआर 6 16
15 डब्ल्यूआर 18 306
कुल योग 179 2269

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing