रेलवे छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्‍यों में अपनी अनुपयोगी भूमि पर सौर ऊर्जा के संयंत्र करेगा स्‍थापित

भारतीय रेल देश के विभिन्‍न राज्‍यों में अपनी अनुपयोगी भूमि पर सौर ऊर्जा के संयंत्र स्‍थापित करने की योजना बना रहा है।

नई दिल्ली, 01 दिसम्बर। भारतीय रेल देश के विभिन्‍न राज्‍यों में अपनी अनुपयोगी भूमि पर सौर ऊर्जा के संयंत्र स्‍थापित करने की योजना बना रहा है। जिन राज्‍यों में ये काम किया जायेगा, उनमें छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र शामिल हैं।

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेलवे गुजरात सहित विभिन्‍न राज्‍यों में तकनीक युक्त और कम लागत वाली सौर ऊर्जा की परियोजनाएं स्थापित करने की योजना बना रहा है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing