Rishi Sunak
Rishi Sunak

ब्रिटेन में श्री बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री पद की दौड़ से हटने की घोषणा की है। कल रात एक बयान में उन्‍होंने कहा कि वे पार्टी की एकता के हित में अलग हो रहे हैं।

बोरिस जॉनसन के फैसले के बाद ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बनने के और निकट आ गए हैं। श्री जॉनसन को लगभग 59 पार्टी सांसदों का समर्थन मिला था।

अब यह देखना होगा कि यह समर्थन ऋषि सुनक और पेनी मॉर्डंट के बीच कैसे विभाजित होता है। अबतक सुनक को एक सौ 44 और पेनी मॉर्डंट को 23 सांसदों का समर्थन प्राप्त है। ब्रिटेन के स्‍थानीय समय दो बजे तक दोनों उम्‍मीदवारों के बीच मुकाबले का फैसला हो जाएगा।

जिस उम्‍मीदवार को पार्टी सांसदों का अधिकतम वोट मिलता है वह पार्टी नेता और फिर प्रधानमंत्री बनेगा। सांसदों का निर्णय सुनक के पक्ष में जाने की अधिक संभावना है। परिणाम आज शाम तक घोषित कर दिया जायेगा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing