नई दिल्ली: देश में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन लोग एक दूसरे को गिफ्ट भी देते हैं. लेकिन कर्नाटक में एक मंत्री को गिफ्ट देना भारी पड़ गया है. वजह है उनका गिफ्ट. दरअसल कर्नाटक के पर्यटन मंत्री आनंद सिंह अपने निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचित सदस्यों को महंगे दीपावली उपहारों के साथ लेने के बाद विवादों में आ गए.

मंत्री ने लोगों को बक्सों के दो सेट बांटे हैं. एक नगर निगम सदस्यों के लिए और दूसरा ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए. नगर निगम के सदस्यों को भेजे गए उपहार पेटी में 1 लाख रुपये नकद, 144 ग्राम सोना, 1 किलो चांदी, एक रेशम की साड़ी, एक धोती और एक सूखे मेवे का डिब्बा है, जबकि ग्राम पंचायत सदस्यों को कम नकद और कोई सोना नहीं मिला , लेकिन अन्य सभी सामान मिले हैं.

आनंद सिंह का नाम पहले भी कई विवादों में सामने आ चुका है. अगस्त महीने में एक शख्स ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित ने आरोप लगाया था आनंद सिंह ने उन्हें धमकी दी जिस वजह से उनके परिवार ने खुद को जलाने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने उन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा दिया था. बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में इतने महंगे गिफ्ट देना विवादों की वजह बन रहा है.

आनंद सिंह, भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं. वह विजयनगर सीट से पार्टी के विधायक हैं. पर्यटन मंत्री बनने से पहले वह राज्य में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, हज और वक्फ विभाग के मंत्री भी रह चुके हैं.

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing