इससे पहले बैंक ने एक साल से अधिक और दो साल से कम वाली एफडी पर ब्याज दरों में 15 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी। अब ये हैं एफडी पर नई दरें..

1 7 से 45 दिन की एफडी पर ब्याज दर – 4.50 फीसदी
2 46 दिन से 179 दिन की एफडी पर ब्याज दर – 5.50 फीसदी
3 180 दिने से 210 दिन और 211 दिन और 1 साल से कम की एफडी पर ब्याज दर – 5.80 फीसदी
4 एक साल से 10 साल के एफडी पर ब्याज दर 6.25 फीसदी से घटाकर 6.10 फीसदी कर दिया है। एसबीआई बैंक ने इस एफडी पर ब्याज दरें घटाई है।
5 एक साल से 2 साल से कम, 2 साल और 3 साल से कम, 3 साल और 5 साल से कम, 5 से 10 साल की एफडी पर ब्याज दर 6.10 फीसदी है।

  • Website Designing