सिक्किम में गंगतोक-नाथुला जवाहर लाल नेहरू रोड पर 14 मील के निकट हिमस्‍खलन स्‍थल पर आज सुबह लापता लोगों की तलाश और बचाव कार्य फिर शुरू हो गया। अब तक कोई नये बचाव कार्य की खबर घटनास्‍थल से नहीं मिली है। दुर्घटना में कल सात लोगों के मारे जाने और लगभग 13 लोगों के घायल होने की खबर मिली थी।

साफ मौसम के बीच आईटीबीपी, राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल, सीमा सडक संगठन, एसडीआरएफ और पुलिस के बचाव दलों ने आज सुबह तलाश अभियान की शुरूआत की। आईटीबीपी के दल में प्रशिक्षित पर्वतारोही भी शामिल हैं। घटनास्‍थल से आकाशवाणी से बातचीत करते हुए आज दोपहर बाद डीआईजी आईटीबीपी गंगतोक, आर पी एस रघुवंशी ने किये जा रहे तलाश कार्य का विवरण साझा किया।

एनडीआरएफ के डिप्‍टी कमांडेंट विवेक कुमार ने बताया कि बचाव कार्य तब तक जारी रहेगा, जब तक ये सुनिश्चित नहीं किया जाता कि कोई भी व्‍यक्ति बर्फ में फंसा तो नहीं रह गया।

इससे पहले दिन में सिक्किम के पर्यटन मंत्री बी एस पंथ ने स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्‍थल का दौरा किया।

  • Website Designing