बिलासपुर, 08 जून। रविवार को भारतीय मजदूर संघ (BMS) सहित अन्य यूनियन के 30 लोगों ने हिंद मजदूर सभा (HMS) से सम्बद्ध कोयला मजदूर सभा का में प्रवेश किया।
कोयला मजदूर सभा के भटगांव स्थित क्षेत्रीय सभा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष सूर्यबली सिंह, अध्यक्ष विष्णु साहू, महामंत्री सतीश तिवारी, उप महामंत्री अश्विनी सिंह, जगन्नाथ पाण्डेय, मनीष सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक मिश्रा की उपस्थित में यह प्रवेश कार्यक्रम हुआ।
कोयला मजदूर सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि एचएमएस की रीति-निति व संगठन के कार्यो से प्रभावित होकर बीएमएस एवं अन्य यूनियन से जुड़े लोगों ने सदस्यता ग्रहण की है।