कोरबा, 27 अक्टूबर। गुरुवार को एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा कुसमुंडा माइन में उतरे। उनके साथ निदेशक तकनीकी संचालन एसके पाल मौजूद थे। साथ में एसईसीएल के तीनों मेगा परियोजनाओं के महाप्रबंधको की टीम भी उपस्थित थी।

इसे भी पढ़ें : BCCL निदेशक कार्मिक के लिए SAIL के GM मुरलीकृष्ण रमैया के नाम की अनुशंसा

टीम सबसे पहले कंट्रैक्शूअल पैच पहुंची तथा एक- एक कर गोदावरी, नारायणी व नीलकंठ पैच का निरीक्षण किया। इसके बाद डिपार्ट्मेंटल पैच वेस्टर्न, कैट एवं बरकुटा के कार्य- संचालन का अवलोकन किया गया।

इसे भी पढ़ें : WCL : कोल सचिव डा. जैन ने छत्तरपुर-I भूमिगत खदान में कंटीन्यूअस माइनर का किया शुभारंभ

खदान में ही उत्पादन एवं डिस्पैच को बढ़ाए जाने की रणनीति की विस्तृत समीक्षा की गई। सीएमडी ने उत्पादन और प्रेषण बढ़ाए जाने को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किए।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing