बिलासुपर (IP News). मंगलवार को साऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में ई. आर. पी. के क्रियान्वयन का शुभारंभ ए.पी. पंडा, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक द्वारा किया गया।

कोल इंडिया की अनुषंगी कम्पनी एसईसीएल को ई.आर.पी., द्वित्तीय चरण में सम्पन्न करने का लक्ष्य मिला था, जो 03 अगस्त को एसईसीएल मुख्यालय और इसके विभिन्न क्षेत्रो में सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया गया है।

ई.आर.पी./एस.ए.पी साफ्टवेयर के माध्यम से डाटा का केंद्रीयकरण होगा, साथ ही कोयला क्षेत्रो की ईकाई स्तर पर डाटा फीडिंग तथा प्रोसेसिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। ई.आर.पी. के सात माड्यूल कोल इंडिया लिमिटेड में सम्मिलित किये गये हैं जिसमें एचआर, फाइनेंस, सेल्स, प्रोड्क्शन, सामग्री प्रबंधन, प्लांट मैंटेनेंस, प्रोजेक्ट सिस्ट्म सम्मिलित है।

इसके माध्यम से नियुक्ति से लेकर निवृत्ति तक की सभी प्रक्रियाओ को सरल एवं सुदृढ़ तरीके से संयोजित किया जा सकेगा। कोल उत्पादन से सम्बंधी डाटा विश्लेषण का प्रयोग करके निर्णय लेने की प्रकिया सुदृढ़ होगी।

बिल की स्थिति तथा उसके भुगतान सम्बंधित जानकारी पहले से सुगम हो जायेगी। ई.आर.पी. के माध्यम से कर्मचारी, विक्रेता, उपभोक्ता तथा प्रबंधन, सभी को लाभ होगा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing