बिलासपुर, 29 फरवरी। SECL निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी द्वारा चिरमिरी क्षेत्र का दौरा किया गया। उन्होंने माइन प्लान के जरिये विजय वेस्ट एवं रानी अटारी भूमिगत खदान में खनन गतिविधियों की जानकारी ली एवं उत्पादन बढ़ाने पर ज़ोर दिया।

साथ ही उन्होंने खदान के प्रोडक्शन एवं सेफ्टी का बारे में चर्चा की, साथ ही साथ उन्होंने भूमिगत खदान से मास प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी (डच्ज्)के तहत संचालित कंटीन्यूअस माइनर से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।

दौरे के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक नवनीत श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी भी साथ रहे।

  • Website Designing