कोरबा, 13 फरवरी। एसईसीएल, गेवरा क्षेत्र (SECL Gehra Area) ने कोरबा ज़िले के खदान प्रभावित क्षेत्रों के 05 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों (दीपका, रंजना, तीवरता, कुसमुंडा एवं छिंदपुर विद्यालयों) को शासकीय आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में रूपांतरित करने हेतु सीएसआर मद अन्तर्गत कुल राशि 811.85 लाख रुपये का कार्य आदेश जारी किया है। इसके तहत द्वितीय किस्त की कुल राशि 324.74 लाख रुपये डिपोजिट बेसिस पर ज़िला कलेक्टर, कोरबा को जारी की गई है।

इसे भी पढ़ें : CIL चेयरमैन ने मीटिंग बुलाकर कहा- हड़ताल टाल दें, यूनियन नेता बोले- No Never

एसईसीएल, गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक एस.के. मोहंती ने ज़िला कलेक्टर, कोरबा अजीत वसंत को 324.74 लाख रुपये का चेक सौपा। अब तक उक्त कार्यों हेतु दो किश्तों में कुल 649.48 लाख रुपये जारी किया जा चुका है। उक्त राशि का उपयोग भवन रेनोवेशन, अतिरिक्त कक्षा कक्ष/भवन बनाने, शौचालय एवं पुस्तकालय कक्ष निर्माण, कम्प्यूटर, टेबल , डेस्क बेंच आदि प्रदान करने में किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें : Q3 Result : कोल इंडिया का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 17.8 फीसदी बढ़ा

एसईसीएल की इस पहल से खदान प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों को अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु बेहतर आधारभूत संरचना/ भवन एवं लॉजिस्टिक सपोर्ट प्राप्त होगा, जोकि कोयलांचल क्षेत्र के बच्चो का एक अच्छा भविष्य निर्माण करने में सहायक सिद्ध होगी।

  • Website Designing