बिलासपुर, 12 दिसम्बर। मंगलवार को एसईसीएल (SECL) भटगांव क्षेत्र की कल्याणी भूमिगत खदान को रेवेन्यू शेयरिंग मोड पर खदान संचालन के लिए एसईसीएल एवं कल्याणी कोल माइनिंग प्रायवेट लिमिटेड के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

इसे भी पढ़ें: कोयला मंत्रालय ने 2029- 30 तक के लिए उत्पादन का टारगेट किया सेट, देखें वर्षवार आंकड़े :

रेवेन्यू शेयरिंग मोड की मदद से खदान में पुनः उत्पादन शुरू हो सकेगा। खदान को 21 वर्ष के लिए संचालन एवं कोयला उत्पादन के लिए सौंपा जाएगा एवं इस अवधि के दौरान लगभग 30 लाख टन कोयला ओपनकास्ट विधि से खदान से निकाला जाएगा।

इसे भी पढ़ें: कोल इंडिया का कैपिटल एक्सपेंडिचर 7.6% बढ़कर 10,492 करोड़ रुपए पर पहुंचा

एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एसईसीएल की ओर से भटगांव क्षेत्र के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार द्वारा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

  • Website Designing