2021- 22 में एसईसीएल का खराब प्रदर्शन, टारगेट 172 MT, उत्पादन 142.51 MT

वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए मिले 172 मिलियन टन के टारगेट के मुकाबले कंपनी ने 142.51 मिलियन टन का उत्पादन दर्ज किया है।

बिलासपुर, 01 अप्रेल। कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिडेट (SECL) उत्पादन लक्ष्य से पिछड़ना पड़ा है। कोल डिस्पैच में भी एसईसीएल का प्रदर्शन खराब रहा है। 196 मिलियन टन के मुकाबले 155.71 प्रेषण किया जा सका है।

इसे भी पढ़ें : कमॅर्शियल माइनिंग : जिंदल के हाथ लगे उत्कल बी 1 और उत्कल बी 2 कोल ब्लॉक

वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए मिले 172 मिलियन टन के टारगेट के मुकाबले कंपनी ने 142.51 मिलियन टन का उत्पादन दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें : तीन दशक की सेवा के बाद एसईसीएल के निदेशक एसएम चौधरी हुए सेवानिवृत्त, दी गई भावभीनी विदाई

कंपनी वित्तीय वर्ष 2020- 2021 के उत्पादन आंकड़े 150.60 मिलियन टन तक भी नहीं पहुंच सकी है। कंपनी के सभी मेगा प्रोजेक्ट्स लक्ष्य से पीछे हैं। सबसे खराब स्थिति कुसमुंडा परियोजना की है।

देखें एरियावार लक्ष्य एवं उत्पादन के आंकड़े :

  • Website Designing