2021-22 : कोल इंडिया लिमिटेड उत्पादन लक्ष्य से बहुत पीछे, प्रोडक्शन @ 622.64, देखें कंपनीवार आंकड़े :

सीआईएल की सात अनुषांगिक कंपनियों में एमसीएल, एनसीएल एवं बीसीसीएल ने ही उत्पादन लक्ष्य के आंकड़े को पार किया है। सीआईएल को कोल डिस्पैच का 740 मिलियन टन का टारगेट मिला था।

कोलकाता, 01 अप्रेल। कोल इंडिया लिमिटेड वित्तीय वर्ष 2021-22 में भी उत्पादन लक्ष्य से पिछड़ गई है। 670 मिलियन टन के टारगेट के मुकाबले 622.64 मिलियन टन का उत्पादन किया जा सका है। कोल डिस्पैच के मामले में सीआईएल लक्ष्य से पीछे है।

इसे भी पढ़ें : कमॅर्शियल माइनिंग : जिंदल के हाथ लगे उत्कल बी 1 और उत्कल बी 2 कोल ब्लॉक

31 मार्च को खत्म हुए वित्तीय वर्ष में सीआईएल के समक्ष 670 मिलियन टन का उत्पादन लक्ष्य था। सीआईएल की सात अनुषांगिक कंपनियों में एमसीएल, एनसीएल एवं बीसीसीएल ने ही उत्पादन लक्ष्य के आंकड़े को पार किया है।

इसे भी पढ़ें : 2021- 22 में एसईसीएल का खराब प्रदर्शन, टारगेट 172 MT, उत्पादन 142.51 MT

सीआईएल को कोल डिस्पैच का 740 मिलियन टन का टारगेट मिला था। इसके मुकाबले 661.85 मिलियन टन डिस्पैच किया जा सका है। देखें कंपनीवार लक्ष्य एवं उत्पादन के आंकड़ें :

C0.     Traget  Prod.

ECL    52     32.34

BCCL  30    30.51

CCL    74    68-85

NCL   119   122.43

WCL   60    57.71

SECL 172    142.51

MCL 163    168.17

CIL 670    622.64

  • Website Designing