नई दिल्ली, 24 मार्च। कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने 23 मार्च की स्थिति में 160.46 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें : CIL ने यूनियन की फिर बुलाई बैठक, उठे सवाल, फिलहाल नहीं होगी जेबीसीसीआई की 9वीं मीटिंग

इधर, चालू वित्तीय वर्ष खत्म होने में आठ दिन शेष हैं। इन आठ दिनों में एसईसीएल को टारगेट तक पहुंचने के लिए 21.54 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज करना होगा। यानी औसतन 2.69 मिलियन टन प्रतिदिन। देखना होगा कि कंपनी का उत्पादन टारगेट तक पहुंच पाता है या नहीं।

इसे भी पढ़ें : कोयले की रॉयल्टी से राज्यों का भर रहा खजाना, देखें विवरण :

दूसरी ओर एसईसीएल इस बार भी कोयला उत्पादन के मामले में दूसरे स्थान पर ही बने रहेगी। दरअसल महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड ने 23 मार्च की स्थिति में 188.08 मिलियन टन उत्पादन दर्ज कर लिया है। जबकि एमसीएल के समक्ष 176 मिलियन टन का लक्ष्य था। इस दफे भी एमसीएल उत्पादन के मामले में टॉप पर रहेगा।

  • Website Designing