indian railway
indian railway

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत राजनांदगांव एवं कलमना के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के दौरान डोंगरगढ़ स्टेशन यार्ड को तीसरी रेलवे लाइनसे जोड़ने (नॉन इंटरलोकिंग) का कार्य 07 जनवरी की सुबह 10 बजे से 09 जनवरी की सुबह 10 बजे तक किया जाना है। इस कार्य के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ स्पेशल ट्रेन 6 और 8 जनवरी को रद्द की जा रही है। ये गाड़ी अमृतसर से 8 एवं 10 जनवरी को नहीं छूटेगी।

इसी तरह 5, 6, 7 एवं 09 जनवरी को विशाखापटनम से निजामुद्दीन जाने वाली स्पेशल ट्रेन को निरस्त किया गया है। यही ट्रेन निजामुद्दीन से 7, 8, 9 एवं 11 जनवरी को नहीं छूटेगी। 7 एवं 8 जनवरी को रायगढ़ एवं गोंदिया से चलने वाली रायगढ़- गोंदिया जनशताब्दी स्पेशल दुर्ग एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी। मुंबई से 4 एवं 5 जनवरी को मुंबई से चलने वाली कोविड पार्सल स्पेशल तथा 5, 6 एवं 7 जनवरी को शालीमार से चलने वाली स्पेशल ट्रेन भी रद्द की गई है।

इतवारी से 5 जनवरी और खड़गपुर से 6 जनवरी को चलने वाली इतवारी-खड़कपुर कोविड पार्सल स्पेशल ट्रेन को भी कैंसिल किया गया है। 05 जनवरी को पोरबंदर से एवं 07 जनवरी को शालीमार चलने वाली पोरबंदर-शालीमार कोविड स्पेशल भी रद्द रहेगी।

 

  • Website Designing