स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता : एसपी इलेवन कोरबा ने अपने नाम की विजेता ट्रॉफी

टॉस जीतने के बाद एसपी इलेवन की टीम ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए बालको ने 111 रन बनाए। बालको द्वारा दिये गये लक्ष्य को एसपी इलेवन ने 05 ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया।

कोरबा, 04 फरवरी। स्व. केशवलाल मेहता स्मृति टेनिका बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बालको इलेवन और एसपी इलेवन के मध्य खेला गया। टॉस जीतने के बाद एसपी इलेवन की टीम ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए बालको ने 111 रन बनाए। बालको द्वारा दिये गये लक्ष्य को एसपी इलेवन ने 05 ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कवि महंत (22 बॉल में 53 रन) को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जिंदगी में आगे बढ़ने व सफल होने के लिए हमें हमेशा फोकस करते रहना चाहिए। क्रिकेट से हमें इसकी सीख मिलती है। जिंदगी में उतार-चढ़ाव हमेशा आते रहता है। हमें दोनों को साथ लेकर चलना होता हैं।

अतिथि के रूप में पाली-तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, बालको संवाद प्रमुख मनीषी चौहान, दीपक विश्वकर्मा, श्रीमती अलका बंछोर, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, मनोज शर्मा, श्रीकांत बुधिया, जे.पी अग्रवाल, एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, अंकित वर्मा, विजय बाजपेई, डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार उपिस्थत थे।

इस दौरान प्रेस क्लब के संरक्षक कमलेश यादव, प्रेस क्लब कोरबा अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल, उपाध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर, सचिव मनोज ठाकुर, कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद, सहसचिव पुरुषोत्तम दुबे, छेदीलाल अग्रवाल, मनोज शर्मा, नरेन्द्र मेहता, राजेंद्र पालीवाल, राकेश श्रीवास्तव आदि मौजूद थे। इस मैच के कॉमेंटेटर वेद प्रकाश यादव और स्कोरर सत्या यादव रहे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing