नई दिल्ली, 25 अक्टूबर। भारत सहित कुछ अन्‍य देशों में आज आंशिक सूर्यग्रहण दिखाई देगा। देश के पूर्वोतर के कुछ हिस्‍सों को छोड़कर ज्‍यादातर भागों में सूर्यग्रहण नजर आएगा।

ग्रहण, दोपहर बाद चार बजकर 29 मिनट पर शुरू होगा और शाम पांच बजकर 42 मिनट पर सूर्यास्‍त के समय समाप्त हो जाएगा। जिन शहरों में सूर्यग्रहण एक घंटे से अधिक समय तक दिखाई पड़ेगा, वे हैं – नई दिल्‍ली, मुंबई, द्वारका, अहमदाबाद, सूरत, पुणे, जयपुर, इंदौर, ठाणे, भोपाल, लुधियाना, आगरा, चंडीगढ, उज्‍जैन, मथुरा, पोरबंदर, गांधीनगर, सिल्‍वासा और पंजिम। सूर्यग्रहण यूरोप, मध्‍य पूर्व, अफ्रीका के पूर्वोतर हिस्‍सों, पश्चिमी एशिया, उत्‍तर अटलांटिक महासागर और उत्‍तर हिंद महासागर में भी नजर आएगा।

अगला सूर्यग्रहण, भारत में दो अगस्‍त, 2027 को नजर आएगा और यह पूर्ण सूर्यग्रहण होगा।

कर्नाटक के बेंगलूरू में सूर्यग्रहण सूर्यास्‍त के दौरान देखा जा सकता है। यह आंशिक सूर्यग्रहण शाम पांच बजकर 12 मिनट से शाम पांच बजकर 45 मिनट तक रहेगा और सूर्यास्‍त से पहले समाप्‍त हो जाएगा। बेंगलूरू के जवाहरलाल नेहरू तारामंडल के अनुसार इसे सोलर ग्लास के जरिए देखा जाना चाहिए।

 

  • Website Designing