श्रीलंका में संसद इस महीने की 15 तारीख को फिर से गठित की जाएगी और बीस जुलाई को नए राष्‍ट्रपति का चुनाव होगा। संसद अध्‍यक्ष महिन्‍दा यप्‍पा अबेवर्देना ने यह जानकारी दी।

इस बीच, संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरस ने सभी पक्षों से अनुरोध किया है कि सरकार बदलने की प्रक्रिया को सुचारू बनाए रखने के लिए वार्ता करें। उन्‍होंने श्रीलंका में हिंसक गतिविधियों की निंदा की और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।

श्री गुतेरस के प्रवक्‍ता ने कहा कि संयुक्‍त राष्‍ट्र, श्रीलंका और उसकी जनता को सहयोग देने के लिए तैयार है। प्रवक्‍ता ने कहा कि संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव श्रीलंका के घटनाक्रम पर निरन्‍तर नजर रखे हुए हैं और उन्‍होंने सभी संबंधित पक्षों को सुचारू सत्‍ता परिवर्तन के लिए वार्ता शुरू करने और आर्थिक संकट का समाधान ढूंढने का आह्वान किया है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing