जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़, 12 की मौत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुआवजे का ऐलान किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपए और घायलों के परिवारों को 50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।

जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को कटरा के सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है।

वहां ब्लॉक मेडिकल अफसर डॉ. गोपाल दत्त के मुताबिक इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक इस घटना में अभी तक 13 लोगों के घायल होने की भी खबर है।

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि हादसा करीब 2.45 बजे हुआ। उनके मुताबिक कुछ लोगों में आपस में बहस हो गई थी जिसके बाद अचानक से भगदड़ हो गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपए और घायलों के परिवारों को 50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने घायलों के स्वस्थ होने की उम्मीद की है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing