भारतीय स्टेट बैंक ने बदली फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरें

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 15 दिसंबर 2021 से 2 करोड़ रुपये से अधिक की फिक्सड डिपॉजिट (FD) जमा पर ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है।

भारतीय स्टेट बैंक ने 15 दिसंबर 2021 से 2 करोड़ रुपये से अधिक की फिक्सड डिपॉजिट जमा पर ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है।

ये बढ़ी हुई ब्याज दरें नई जमाओं के साथ-साथ परिपक्व होने वाली जमाओं पर भी लागू होंगी। SBI ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।

घरेलू टर्म डिपॉजिट जमा में बैंक ने 2 करोड़ से अधिक के जमाराशियों के लिए इसे 10 आधार अंक (BPS) बढ़ाने का निर्णय लिया है।

2 करोड़ रुपये से कम की FD पर नई ब्याज दरें : 

7 दिनों से 10 साल के बीच की SBI FD पर ग्राहकों को 2.9% से 5.4% की दर से ब्याज मिलेगा। इन जमाओं पर वरिष्ठ नागरिकों को 50 आधार अंक (BPS) अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। ये दरें 8 जनवरी 2021 से प्रभावी होंगी।

  • 7 दिन से 45 दिन – 2.9%
  • 46 दिन से 179 दिन – 3.9%
  • 180 दिन से 210 दिन – 4.4%
  • 211 दिन से 1 साल से कम – 4.4%
  • 1 वर्ष से 2 साल से कम – 5%
  • 2 साल से 3 साल से कम – 5.1%
  • 3 साल से 5 साल से कम – 5.3%
  • 5 साल और 10 साल तक – 5.4%

देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक ने बेंचमार्क बेसिक रेट में 0.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के साथ रिवाइज आधार दर SBI की वेबसाइट पर पोस्ट की गई जानकारी के अनुसार 7.55 प्रतिशत है।

  • Website Designing