TATA STEEL
TATA STEEL

ओडिशा के ढेंकनाल स्थित टाटा स्टील के एक प्लांट में मंगलवार को स्टीम पाइप फट गया। इससे प्लांट में भाप लीक होने लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में साइट पर काम कर रहे 19 कर्मचारी झुलस गए।

उन्हें पहले कैंपस के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुरुआती इलाज के बाद उन्हें कटक रेफर कर दिया गया। घटना के बाद प्लांट के कैंपस की घेराबंदी कर इमरजेंसी सर्विस एक्टिव कर दी गई है।

टाटा स्टील ने एक बयान में कहा, “ओडिशा के ढेंकनाल में टाटा स्टील मेरामंडली वर्क्स में भाप के निकलने के कारण BFPP2 पावर प्लांट में दुर्घटना की खबर से हमें दुख है। दुर्घटना आज दोपहर 1:00 बजे (IST) के दौरान हुई। निरीक्षण कार्य के दौरान और साइट पर काम करने वाले कुछ लोग प्रभावित हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है। दुर्घटना के तुरंत बाद सभी आपातकालीन प्रोटोकॉल सेवाओं को सक्रिय कर दिया गया और क्षेत्र को बंद कर दिया गया

कर्मचारियों की सेफ्टी हमारी प्रायोरिटी है। हम ग्राउंड से जुड़े अधिकारियों के साथ मिलकर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

  • Website Designing