हड़ताल : चिंतित हुआ सीआईएल प्रबंधन, जारी की अपील, चेयरमैन ने वेतन समझौते को लेकर ये बात कही

कोल् इंडिया की अनुषांगिक कंपनियों में हड़ताल को लेकर श्रमिक संगठनों ने तैयारी कर रखी है। इसके लिए कन्वेंशन, बैठकें, गेट मीटिंग इत्यादि माध्यमों से हड़ताल के लिए वातावरण तैयार जा रहा है।

कोलकोता, 27 मार्च। देश के 12 श्रमिक संगठनों के आह्वान पर 28 एवं 29 मार्च को 15 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल बुलाई गई है। हड़ताल कोल सहित अन्य सेक्टर्स में होगी।

कोल् इंडिया की अनुषांगिक कंपनियों में हड़ताल को लेकर श्रमिक संगठनों ने तैयारी कर रखी है। इसके लिए कन्वेंशन, बैठकें, गेट मीटिंग इत्यादि माध्यमों से हड़ताल के लिए वातावरण तैयार जा रहा है।

इधर, दो दिनों की प्रस्तावित हड़ताल को लेकर प्रबंधन चिंतित हो गया है। सीआईएल सहित अनुषांगिक कंपनियों के प्रबंधन द्वारा हड़ताल पर नहीं जाने अपील की जा रही है।

कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल केंद्रीय श्रमिक संघों/फ़ेडरेशनों के नाम प्रस्तावित दो दिवसीय हड़ताल के परिप्रेक्ष्य में अपील जारी की है। इसमें उन्होंने कहा है कि कोयला उत्पादन एवं प्रेषण कार्य तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। हड़ताल से इसमें बाधा उत्पन्न होगी।

सीआईएल चेयरमैन ने कहा कि हड़ताल की मांगों में शामिल कोल उद्योग के विषयों को लेकर बैठकों में इसके निराकरण पर चर्चा होती है। कोयला कामगारों के कल्याण को लेकर प्रबंधन निरंतर प्रयासरत है।

प्रमोद अग्रवाल ने अपील में जेबीसीसीआई व वेतन समझौते का भी जिक्र किया है। चेयरमैन ने कहा कि जल्द से जल्द वेतन समझौता हो, इसके लिए बातचीत चल रही है।

  • Website Designing