File Photo

नई दिल्ली, 27 जून। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की असम स्थित अनुषांगिक कपंनी नॉर्थ इस्टर्न कोलफील्ड्स (NEC) द्वारा अपनी दो खदानों से उत्पादन शुरू किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया गया है कि इसके लिए मंजूरी लेने की प्रक्रिया चल रही है।

इसे भी पढ़ें : ABKMS की कार्यशाला में खान सुरक्षा पर हुआ मंथन, कोयला मंत्री जोशी ने कहा- उत्पादन के साथ सेफ्टी जरूरी

दरअसल कोयले की किल्लत की वजह से गर्मियां शुरू होते ही बिजली संकट खड़ा हो गया था। अगले साल इस तरह की स्थिति पैदा होने से रोकने के लिए घरेलू कोयला उत्पादन बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि असम में नॉर्थ ईस्टर्न कोलफील्ड्स की तिराप ओसीपी (ओपन कास्ट प्रोजेक्ट) में उत्पादन शुरू हो जाने पर छह लाख टन कोयला मिलने लगेगा।

अधिकारी ने कहा, “दोनों खदानों में उत्पादन शुरू होने पर कंपनी करीब 10 लाख टन कोयले का अतिरिक्त उत्पादन कर सकेगी।” यहां से जो कोयला मिलेगा उसमें से एक बड़ा हिस्सा ऊर्जा उत्पादन के लिए इस्तेमाल होगा।

इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्रालय ने कोकिंग कोल उत्पादन में वृद्धि के लिए कार्य योजना तैयार की, 2030 तक 140 MT उत्पादन का लक्ष्य

नॉर्थ ईस्टर्न कोलफील्ड्स में खनन पर्यावरण संबंधी मुद्दों के कारण 2020 में ठप पड़ गया था, जो इस साल मार्च में जाकर बहाल हो पाया।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing