parliament
parliament

special session of Parliament : सरकार ने संसद के विशेष सत्र से पहले आज शाम सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसद का पांच दिन का विशेष सत्र कल से शुरू होगा।

विशेष सत्र के पहले दिन लोकसभा में संविधान सभा की बैठक से लेकर 75 वर्ष की संसदीय यात्रा पर चर्चा होगी। सरकार ने मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त और अन्‍य चुनाव आयुक्‍तों की नियुक्ति से संबंधित विधेयक संसद सत्र में चर्चा के लिए सूची बद्ध किया है।

इसके अलावा अधिवक्‍ता (संशोधन) विधेयक तथा प्रेस और आवधिक पंजीकरण विधेयक तथा डाकघर विधेयक सत्र के दौरान चर्चा के लिए सूचीबद्ध हैं। अधिवक्‍ता (संशोधन) विधेयक तथा प्रेस और आवधिक पंजीकरण विधेयक राज्‍यसभा से पारित हो चुके हैं और लोकसभा में विचाराधीन हैं।

डाकघर विधेयक तथा मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त और अन्‍य निर्वाचन आयुक्‍त (नियुक्ति, सेवा शर्तें और कार्यकाल) विधेयक राज्यसभा में पहले ही पेश किये जा चुके हैं।

  • Website Designing