स्टीयरिंग कमेटी सदस्य गोपाल नारायण का सम्मान करते हुए निदेशक कार्मिक
स्टीयरिंग कमेटी सदस्य गोपाल नारायण का सम्मान करते हुए निदेशक कार्मिक

बिलासपुर, 25 अप्रेल। एसईसीएल के कोरबा प्रोजेक्ट की मानिकपुर खदान क्षेत्र के आवासों की पेयजल समस्या हल होने जा रही है। एसईसीएल (SECL) मुख्यालय में आयोजित हुई संचालन समिति (Steering Committee) की बैठक में पेयजल के लिए दो करोड़ रुपए स्वीकृत किए जाने पर सहमति बनी है। सोमवार देर शाम आयोजित हुई इस बैठक की अध्यक्षता सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने की।

इसे भी पढ़ें : SECL चिरमिरी एरिया की NCPH कोलियरी को राष्ट्रीय खान सुरक्षा पुरस्कार

संचालन समिति के सदस्य एवं इंटक नेता गोपाल नारायण सिंह ने industrialpunch.com को बताया कि मानिकपुरी क्षेत्र में स्थित 400 आवास पेयजल की समस्या से जुझ रहे हैं। मानिकपुरी की जल शोधन क्षमता इतनी नहीं है कि यहां से पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति की जा सके। पेयजल आपूर्ति के लिए नगर पालिक निगम, कोरबा से चर्चा की गई थी। निगम ने रविशंकर नगर के ओव्हरहेड टैंक से मानिकपुर तक पानी आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने 50 लाख रुपए जमा कराए थे, लेकिन बाद में निगम ने यह राशि लौटा दी थी। निगम से बैठक कर पेयजल आपूर्ति के लिए दूसरा प्रोजेक्ट तैयार करवाया गया। इसके तहत कोरबा शहर के संजय नगर स्थित ओव्हरहेड वॉटर टैंक से मानिकपुर कालोनी को पानी आपूर्ति के लिए प्लान बनाया गया। पाइप लाइन बिछाने के लिए निगम द्वारा दो करोड़ रुपए का बजट तैयार किया गया।

गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि संचालन समिति में इस मुद्दे को रखा गया और निगम कोरबा को दो करोड़ रुपए प्रदान करने की स्वीकृति दी गई।

संचालन समिति की बैठक में मेडिकल बिल के पास कराने और इसमें हो रही देरी का मुद्दा भी उठा। तकनीकी कर्मियों की संख्या बढ़ाने एवं भुगतान की अवधि माह में तीन से अधिक करने को लेकर चर्चा की गई। मैन पॉवर बजट को युक्तिपूर्ण बनाने को लेकर बात हुई। कई ऐसे कामगार हैं जो काम दूसरा कर रहे हैं, लेकिन उनका पदनाम पुराना है। इसी तरह कई कामगारों की पदोन्नति में भी दिक्कते आ रही हैं। कोल डस्ट को लेकर भी बैठक में बात उठी।

इसे भी पढ़ें : सीआईएल के DP रंजन ने एसईसीएल गेवरा मेगा प्रोजेक्ट का लिया जायजा

बैठक में सीएमडी डा. प्रेम सागर मिश्रा दवारा वित्त वर्ष 2022- 23 के उत्पादन, उत्पादकता, प्रेषण, ओबीआर के बारे में बताया गया एवं 2023- 24 के नए लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए तैयारियों पर चर्चा की गई । बैठक में चिकित्सा, कार्मिक/औद्योगिक संबंध/कर्मचारी स्थापना, सिविल, सीएसआर, श्रमशक्ति आदि विभागों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रमुख रूप से कर्मचारियों की पदोन्नति, स्थानांतरण, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा, पीएफ़/पेंशन आदि विषयों पर समिति के सदस्यों द्वारा अपने विचार रखे गए एवं प्रबंधन द्वारा प्राप्त विभिन्न बिन्दुओं पर नियमानुसार अविलम्ब कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

एसईसीएल संचालन समिति की बैठक में सुरक्षा शपथ भी ली गई। बैठक में सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक कार्मिक देबाशीष आचार्या, निदेशक वित्त जी श्रीनिवासन सहित संचालन समिति सदस्य नाथूलाल पाण्डेय (एमएमएस), हरिद्वार सिंह (एटक), मजरुल हक़ अंसारी (बीएमएस), वीएम मनोहर (सीटू), गोपाल नारायण सिंह (इंटक), सीएमओएआई से ए के पाण्डेय तथा विभागाध्यक्ष उपस्थिति रहे।

  • Website Designing