रायपुर, 24 जून। भारतीय मजदूर संघ तथा छत्तीसगढ बिजली कर्मचारी संघ-महासंघ से सम्बद्ध छत्तीसगढ राज्य बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन बीएमएस के उद्योग प्रभारी राधेश्याम जायसवाल की उपस्थिति में अटल बिहारी ताप विद्युत संयंत्र मड़वा में आयोजित हुआ।

अधिवेशन में दो वर्ष के लिए छग राज्य बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा निर्वाचन अधिकारी सीएस दुबे ने की।

निवर्तमान महामंत्री एपी साहू ने संघ के पिछले कार्यकाल के आय-व्यय का ब्यौरा तथा कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया।
अधिवेशन में संघ के नव निर्वाचित महामंत्री सुरेश साहू ने कार्यभार ग्रहण करते हुए स्वयं पर विश्वास जतलाने और बड़ा उत्तरदायित्व सौंपने के लिए संघ का आभार प्रकट कर एकसाथ मिलजुल कर संघ को और मजबूत बनाने का संकल्प व्यक्त किया।

नव निर्वाचित संयुक्त महामंत्री शब्बीर मेमन ने अपने संबोधन में संघ के समक्ष भविष्य की चुनौतियों जैसे कि संयंत्रों में निरंतर घट रही कर्मचारियों की संख्या, बिजली कर्मचारियों के सुरक्षित भविष्य हेतु नवीन संयंत्र की स्थापना, अनुकंपा और भूविस्थापित कर्मचारियों के साथ कंपनी प्रबंधन द्वारा किए जा रहे भेदभाव को समाप्त किये जाने, पावर कंपनियों में शीघ्र ही नवीन भर्तियां प्रारंभ करने, प्रदेश सरकार की चुनावी घोषणा अनुसार संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों हेतु कैशलेस मेडिकल सुविधा, छ.ग. शासन द्वारा समस्त कर्मचारियों हेतु घोषित पुरानी पेंशन योजना को समान रूप से पावर कंपनी के समस्त कर्मचारियों के लिए भी शीघ्र लागू कराये जाने के प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित कर इन प्रस्तावों को परिपूर्ण कराये जाने हेतु शीघ्र ही विस्तृत कार्ययोजना निर्माण का संकल्प भी पारित किया गया।

उद्योग प्रभारी राधेश्याम जायसवाल ने नवीन कार्यकारिणी को भारतीय मजदूर संघ की रीति-नीति के अनुरूप कार्य करने, सदैव उद्योग तथा श्रमिक हित कार्य करते हुए राष्ट्र हित में अपना श्रेष्ठ योगदान प्रदान करते रहने के लिए तत्पर रहने का संकल्प लेते हुए सबको साथ लेकर चलने की सीख दी।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष राघवेन्द्र राठौर ने संघ का आभार व्यक्त करते हुए सदैव ही वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में श्रमिक हित में कार्य करने का संकल्प दोहराया।

अधिवेशन में कोरबा पूर्व के सचिव रामबाबू गंधर्व, पश्चिम के सचिव हेतराम खूंटे, संविदा मजदूर महासंघ के महामंत्री मदन मोहन पांडेय, कोरबा पश्चिम शाखा के कार्यालय सचिव पवन कुमार ठाकुर, ब्रिजेश विश्वकर्मा, रोहित गभेल, केदार राठौर तथा उत्पादन संघ के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण भी उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing