नई दिल्ली, 03 मार्च। पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली की मांग को लेकर देशभर में एक मई को हड़ताल की जाएगी। ज्वाइंट फोरम फॉर रिस्टोरेशन ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम (JFROPS) द्वारा 19 मार्च को हड़ताल का नोटिस दिया जाएगा।

देश के सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों सहित केंद्र सरकार के 28 लाख कर्मियों और राज्य सरकारों के साथ तीन करोड़ से अधिक कर्मचारियों और शिक्षकों के बीच काम करने वाले श्रमिक संगठनों और संघों के एक मंच ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है।

जेएफआरओपीएस के संयोजक और ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन (AIRF) के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि केन्द्र सरकार समर्थक भारतीय मजदूर संघ को छोड़कर सभी यूनियनें अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होंगी। ओपीएस के मुद्दे पर केन्द्र सरकार के साथ चर्चा विफल होने के बाद हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया।

  • Website Designing