Union Cabinet

18 जुलाई। केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए आखिरकार बड़ी खुशखबरी आ ही गई। 1 जुलाई, 2022 से उनके महंगाई भत्ते (DA) में कितना इजाफा होगा, ये कन्फर्म हो गया है। महंगाई का आंकलन करने वाले एक्सपर्ट्स बता रहे हैं कि अगला DA Hike 4 फीसदी तय है इसका ऐलान भी जल्द हो जाएगा। सूत्रों की मानें तो अगस्त के पहले हफ्ते में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में इसका ऐलान किया जा सकता है। AICPI इंडेक्स के अभी तक जो नंबर्स आए हैं उससे साफ है कि महंगाई भत्ते में कम से कम 4% का इजाफा होगा।

इसे भी पढ़ें : चार लेबर कोड : देश के लगभग राज्यों ने मसौदा नियमों का किया प्रकाशन, यूनियन विरोध में, देखें सूची :

कितना रहा AICPI इंडेक्स?

मई 2022 के लिए AICPI इंडेक्स के नंबर में बड़ा उछाल आया है। मई में इंडेक्स का कुल नंबर 129 रहा है। अप्रैल में महंगाई का आंकड़ा 127.7 पर था। महंगाई भत्ते में इजाफा इन्हीं नंबर्स के आधार पर होता है। इंडेक्स महंगाई की चाल के हिसाब से चलता है।

अगर इसमें जून में भी इजाफा होता है तो केन्द्रीय कर्मचारियों को और भी बढ़िया हाईक मिल सकती है। नया महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2022 से लागू माना जाएगा। मतलब ये कि जुलाई और अगस्त के अंतर का एरियर (DA Arrear) भी उन्हें मिलेगा। 38 % DA पर कैलकुलेशन केन्द्रीय कर्मचारियों को अभी 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है, लेकिन, 1 जुलाई 2022 से उनके महंगाई भत्ते में अगर 4 फीसदी का इजाफा होता है तो ये 38 फीसदी पहुंच जाएगा। इससे उनकी सेलरी में भी अच्छा खासा उछाल आएगा 4 % महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद, कुल DA 38 % हो जाएगा अब 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 8640 रुपए होगा।

 श्रम मंत्रालय जारी करता है आंकड़े

AICPI इंडेक्स के नंबर्स से अंदाजा लगता है कि महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा। इंडेक्स में फरवरी के बाद से लगातार उछाल आ रहा है ऐसे में DA Hike 4% होना तय लग रहा है। All India Consumer Price Index (AICPI) के आंकड़े श्रम और रोजगार मंत्रालय ने देश के 88 औद्योगिक रूप से महत्वपूर्ण केंद्रों में स्थित 317 बाजारों से एकत्रित खुदरा कीमतों के आधार पर लिए हैं। इंडेक्स को 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया गया है। AICPI हर महीने की आखिरी वर्किंग डे को जारी किया जाता है।

इसे भी पढ़ें : कई वस्तुओं पर GST की नई दरें आज से लागू, इलाज कराना हुआ महंगा

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी – 18,000 रुपए
2. मोजूदा महंगाई भत्ता (34%) – 6120 रुपए / माह
3. नया महंगाई भत्ता (38%) – 6120 रुपए / माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा – 6840-6120 = 720 रुपए / माह
5. सालाना सेलरी में इजाफा – 720X12 = 8640 रुपए

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी – 56900 रुपए
2. अबतक महंगाई भत्ता (34%) – 19346 रुपए / माह
3. नया महंगाई भत्ता (38%) – 21622 रुपए / माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा – 21622-19346 = 2276 रुपए / माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा – 2276X12 = 27312 रुपए

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing