इंग्लिश मैन्युफैक्चरर Bentley ने अपनी नई अल्ट्रा लग्जरी कार Flying Spur Hybrid को भारत में 5.25 करोड़ रुपये की कीमत लॉन्च किया है. यह अल्ट्रा लग्जरी सेडान भारत में गुरुग्राम स्थित एक्सक्लूसिव मोटर्स के जरिए बेची जाएगी, जो देश में बेंटले का एकमात्र डिस्ट्रीब्यूटर है. ग्लोबल लेवल पर Flying Spur Hybrid Mercedes-Maybach S580e को टक्कर देती है लेकिन भारत में इसका कोई डायरेक्ट राइवल नजर नहीं आ रहा है.

Flying Spur Hybrid 60 कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी और साथ ही इसे मुलिनर कस्टमाइजेशन का विकल्प भी मिला है. SUV के एक्सटीरियर में डार्क टिंट ट्रीटमेंट के साथ मैट्रिक्स ग्रिल, सर्कुलर एलईडी हेडलाइट्स, क्रिस्टल-लाइक डीआरएल, 10-स्पोक 22-इंच अलॉय व्हील और स्क्वायर-आउट एलईडी टेललाइट्स शामिल हैं.

Bentley का दावा है कि Flying Spur Hybrid 4.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी रेंज 805 किमी तक है, जिसमें 41 किमी तक केवल इलेक्ट्रिक रेंज है.

  • Website Designing