संयुक्‍त अरब अमारात के अबू धाबी हवाई अड्डे पर ड्रोन हमले में दो भारतीय समेत तीन लोगों की मौत

संयुक्‍त अरब अमारात में अबूधाबी राष्‍ट्रीय तेल कम्‍पनी के भंडार टैंकों के निकट मुसाफ में हुए विस्‍फोट में दो भारतीय नागरिक सहित तीन लोग मारे गए हैं।

संयुक्‍त अरब अमारात में अबूधाबी राष्‍ट्रीय तेल कम्‍पनी के भंडार टैंकों के निकट मुसाफ में हुए विस्‍फोट में दो भारतीय नागरिक सहित तीन लोग मारे गए हैं।

यमन के होसी विद्रोहियों के ड्रोन हमलों में ईंधन टैंक में विस्‍फोट हुआ और भंडार केन्‍द्र के निकट तीन पेट्रोल टैंक विस्‍फोट की चपेट में आ गए। अबूधाबी हवाई अड्डे का एक क्षेत्र भी आग की चपेट में आ गया।

संयुक्‍त अरब अमारात, सऊदी अरब के नेतृत्‍व वाले सैन्‍य गठबंधन में शामिल है, जो ईरान समर्थित होसी विद्रोहियों के खिलाफ यमन सरकार को समर्थन देता रहा है। होसी विद्रोहियों ने हमले की जिम्‍मेदारी ली है। संयुक्‍त अरब अमारात के विदेश मंत्री अब्‍दुल्‍ला बिन जायद अल नहयान ने कहा कि दोषियों को सख्‍त सजा दी जाएगी।

अबूधाबी में भारतीय दूतावास, संयुक्‍त अरब अमारात अधिकारियों के सम्‍पर्क में हैं। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में संयुक्‍त अरब अमारात के लिये भारतीय दूत संजय सुधीर ने विस्‍फोट में दो भारतीयों के मारे जाने की पुष्टि की। उन्‍होंने कहा कि मृतको की पहचान की जा रही है, ताकि उनके परिजनों तक पहुंचा जा सके।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing