OP Chaudhary
OP Chaudhary

कोरबा, 11 जून। छत्तीसगढ़ के पूर्व आईएएस और भाजपा नेता ओमप्रकाश चौधरी के खिलाफ कोरबा जिले की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

इसे भी पढ़ें : एशिया के सबसे बड़े गेवरा कोल माइंस में हजारों लोग खुल्लम खुल्ला कर रहे कोयले की चोरी … IG ने दिए जांच के निर्देश, देखें वीडियो :

जिले के बांकीमोगरा थाना में स्थानीय निवासी व युवक कांग्रेस के नेता मधुसूदन दास यादव ने शिकायत दी थी कि ओमप्रकाश चौधरी ने 18 मई, 2022 को सोषल प्लेटफार्म के जरिए एसईसीएल की खदान से बड़ी संख्या में लोगों द्वारा कोयला चोरी किए जाने का वीडियो वायरल किया था, जो फर्जी था।

इस शिकायत पर बांकीमोगरा पुलिस ने पूर्व आईएएस और भाजपा नेता ओमप्रकाश चौधरी के विरूद्ध धारा 505 (1) (बी) के तहत अपराध दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें : कोरबा : कलेक्टर पहुंची तो एसईसीएल गेवरा प्रबंधन की खुली पोल, कोयला चोरी की दे रखी थी पूरी छूट

यहां बताना होगा कि वायरल वीडियो में बड़ी संख्या में लोग खदान में प्रवेश कर कोयला चोरी करते दिख रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद आईजी, बिलासपुर ने क्राइम ब्रांच को जांच के निर्देश दिए थे। कोरबा की कलेक्टर रानू साहू और पुलिस अधीक्षक ने गेवरा खदान का निरीक्षण भी किया था।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing