व्‍लादिमीर पुतिन की यूनाईटेड रशिया पार्टी ने संसदीय चुनावों में बहुमत बरकरार रखा

रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सत्तारूढ़ युनाईटेड रशिया पार्टी ने संसद में फिर बहुमत हासिल कर लिया है परन्‍तु, अब तक मिले चुनाव परिणाम दर्शाते हैं कि पार्टी ने अपना लगभग बीस प्रतिशत समर्थन खो दिया है।

रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सत्तारूढ़ युनाईटेड रशिया पार्टी ने संसद में फिर बहुमत हासिल कर लिया है परन्‍तु, अब तक मिले चुनाव परिणाम दर्शाते हैं कि पार्टी ने अपना लगभग बीस प्रतिशत समर्थन खो दिया है।

ताज़ा खबरों के अनुसार अब तक 33 प्रतिशत मत पत्रों की गिनती हो चुकी है। जिसमें राष्‍ट्रपति पुतिन की पार्टी को 45 प्रतिशत और निकटतम प्रतिद्वंद्वी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी को लगभग 22 प्रतिशत वोट मिले हैं। 2016 में हुए संसदीय चुनाव में यूनाइटेड रशा पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहा था और इसे 54 प्रतिशत से अधिक वोट मिले थे।

चुनाव परिणाम दर्शाते हैं कि श्री व्‍लादिमीर पुतिन कि लोकप्रियता बनी हुई है। लोग उन्‍हें पश्चिमी देशों के समक्ष मजबूती से खड़े रहने और राष्‍ट्रीय गौरव बहाल करने का श्रेय देते हैं। देश के राजनीतिक परिदृश्‍य में किसी बदलाव की संभावना नहीं है क्‍योंकि श्री पुतिन 1999 से ही राष्‍ट्रपति या प्रधानमंत्री के रूप में सत्‍ता पर काबिज रहे हैं और वे 2024 में होने वाले अगले राष्‍ट्रपति चुनाव की ओर भी मजबूती से बढ़ रहे हैं।

  • Website Designing