जापान चिकित्‍सक संघ के अध्‍यक्ष ने तोक्‍यो में ओलंपिक खेलों के आयोजन से कोरोना वायरस के ओलंपिक स्‍वरूप के पैदा होने की चेतावनी दी है।

संघ के अध्‍यक्ष नाओतो उइयामा ने कहा कि दो सौ से अधिक देशों के लोग इन खेलों में शामिल होंगे। उन्‍होंने कहा कि विभिन्‍न जगहों के कोरोना वायरस के बदले स्‍वरूप तोक्‍यो में इकट्ठे होकर एक नया स्‍वरूप विकसित कर सकते हैं।

जापान में टीकाकरण अभियान में सहयोग कर रहे लंदन के किंग्‍स कॉलेज में जनसंख्‍या स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थान के निदेशक केन्‍जी शिबुया ने खेलों पर इस खतरे को खारिज कर दिया।

जापान ने 2020 ओलंपिक खेलों के एक वर्ष के स्‍थगन के बाद सुरक्षित ओलंपिक खेलों के आयोजन का भरोसा दिलाया है। हालांकि, जापान कोविड महामारी की चौथी लहर से जूझ रहा है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing