WCL : “प्रतिष्ठित सप्ताह” का शुभारंभ, सीएमडी ने कहा – श्रम एवं रोजगार संबंधी नियमों का समुचित क्रियान्वयन आवश्यक

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में दिनांक 07.03.22 से 13.03.22 तक “प्रतिष्ठित सप्ताह” मनाया जा रहा है।

नागपुर, 07 मार्च। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में दिनांक 07.03.22 से 13.03.22 तक “प्रतिष्ठित सप्ताह” मनाया जा रहा है।

उक्त सप्ताह श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के उप मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) कार्यालय, नागपुर एवं डब्ल्यूसीएल द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित किया जा रहा है। आज “प्रतिष्ठित सप्ताह” का उद्घाटन समारोह वेकोलि के संस्कृतिक भवन में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वेकोलि के निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार ने की तथा किशोर कुमार मल्लिक, उप मुख्य श्रम आयुक्त, नागपुर, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इस समारोह में वेकोलि के निदेशक तकनीकी (संचालन) जे. पी. द्विवेदी, एलईओ  प्रशांत तिरपुडे, निदेशक (कार्मिक) के तकनीकी सचिव  अनिल कुमार सिंह तथा वेकोलि के सभी क्षेत्रों के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार, निदेशक (कार्मिक) ने अपने संबोधन में कहा कि श्रम एवं रोजगार संबंधी नियमों का समुचित क्रियान्वयन आवश्यक है।

उन्होंने वेकोलि के अधिकारियों को इस संबंध में सभी आवश्यक जानकारी हासिल करने तथा वेकोलि एवं ठेका श्रमिकों के लिए बनाए गए प्रावधानों का यथोचित निष्पादन करने का आह्वान किया।

किशोर कुमार मल्लिक ने कहा कि श्रम एवं रोजगार के संबंध में भारत सरकार के नियम सभी जगह लागू है, जिनके अनुपालन की ज़िम्मेदारी रोजगार प्रदान करने वाले संस्थानों की है।

उन्होंने काम की अवधि, न्यूनतम वेतन, महिला एवं पुरुष कर्मियों को समान काम समान वेतन के साथ-साथ बोनस, मातृत्व अवकाश, श्रमिकों की सुरक्षा एवं कल्याण के प्रावधानों आदि के संबंध में विस्तार से बताया।

विशिष्ट अतिथि निदेशक तकनीकी (संचालन) जे. पी. द्विवेदी ने प्रतिष्ठित सप्ताह के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

इंटरैक्टिव सत्र में उपस्थित कर्मियों, कांट्रेक्टरों एवं श्रमिकों ने अपने कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं के संबंध में सवाल पूछे।

किशोर कुमार मल्लिक एवं डॉ. संजय कुमार ने उनकी शंकाओं का समाधान किया।

कार्यक्रम में वेकोलि के विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी, ठेकेदार एवं श्रमिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक (राजभाषा/जनसंपर्क) डॉ. मनोज कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मुख्य प्रबंधक (कार्मिक/औ.सं.) जी. राम मोहन राव ने किया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing