नागपुर, 23 जुलाई। मूसलाधार बारिश से उत्पन्न स्थिति एवं आगे की योजना का जायजा लेने के उद्देश्य से वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सीएमडी मनोज कुमार वणी क्षेत्र का दौरा किया।

इसे भी पढ़ें : कोयला कामगारों का वेतन समझौता, वित्तीय संबंधी गठित कमेटी की बैठक का BMS ने किया बहिष्कार

सीएमडी ने मुंगोली, कोलगांव, निलजई तथा पैनगंगा खदान का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बारिश से उत्पन्न स्थिति को मात देते हुए वार्षिक कोयला उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने हेतु यथोचित निर्देश दिए। खदानों के साथ ही श्री कुमार ने मुंगोली ब्रिज एवं घुघुस रेलवे साइडिंग का भी जायजा लिया।

बाढ़ से क्षतिग्रस्त मुंगोली ब्रिज पर चल रहे सुधार कार्य का उन्होंने निरीक्षण किया एवं उसे शीघ्रता से पूर्ण कर सामान्य आवाजाही और कोयला ढुलाई का कार्य प्रारंभ करने हेतु अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

इसके उपरांत उन्होंने बाढ़ से प्रभावित लोगों से भेंट की। मूसलाधार बारिश से प्रभावित चिकली गांव के निवासियों की रहने की व्यवस्था कैलाशनगर के मनोरंजन केंद्र में की गई है। श्री कुमार ने इन प्रभावित लोगों से मुलाकात की एवं उन्हें आवश्यक खाद्य सामग्री, फल, कपड़े आदि वितरित किए।

इसे भी पढ़ें : SECL : सोहागपुर एरिया में CMD की दस्तक, कहा- आपसी समन्वय और टीम भावना से करें काम

इस दौरे में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के तकनीकी सचिव तरुण कुमार श्रीवास्तव तथा वणी क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक उदय कावले एवं वरिष्ठ अधिकारी गण उनके साथ उपस्थित रहे।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing