WCL : पाथाखेड़ा एरिया अंडरग्राउंड माइंस में रूफ फॉल, दो कोयला कामगारों की मौत

बताया गया है कि भूमिगत खदान के भीतर W7 57 लेवल में 10 मीटर से ज्यादा अन सपोर्टेड रूफ के नीचे आ जाने से कामगर इसमें दब गए।

नागपुर, 14 मई। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के पाथाखेड़ा एरिया की तावा वन अंडरग्राउंड माइंस में रूफ फॉल की घटना में दो कोयला कामगारों की मौत हो गई है। एक कामगार घायल हुआ है।

बताया गया है कि भूमिगत खदान के भीतर W7 57 लेवल में 10 मीटर से ज्यादा अन सपोर्टेड रूफ के नीचे आ जाने से कामगर इसमें दब गए। इस घटना में नियमित कामगार चैतराम एवं ठेक श्रमिक भोला की मौत हो गई। सुमित नाम का ठेका कामगार घायल हुआ है, जिसे विभागीय अस्तपला में दाखिल कराया गया है।

बताया जा रहा है कि लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing