नागपुर, 05 सितम्बर। 10 से 16 सितंबर, 2022 तक वर्जिनियां, अमेरिका में आयोजित होने वाली 12 वीं अंतरराष्ट्रीय खान बचाव प्रतियोगिता-2022 में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) की रेस्क्यू टीम कोल इंडिया लिमिटेड का प्रतिनिधित्व करेगी। वेकोलि के विभिन्न क्षेत्रों से 10 कर्मी इस टीम का हिस्सा होंगे। इस प्रतियोगिता की तैयारी एवं अभ्यास के लिए पूरी टीम नागपुर, इंदौरा स्थित रेस्क्यू स्टेशन में एकत्रित हुई है।

निदेशक तकनीकी (संचालन) जेपी द्विवेदी ने आज इस रेस्क्यू टीम से भेंट की एवं प्रतियोगिता में यश के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने टीम के प्रत्येक सदस्य से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की। इसके उपरांत उन्होंने रेस्क्यू टीम की तैयारियों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक सुझाव दिए।

रेस्क्यू टीम से मुलाकात के पश्चात श्री द्विवेदी ने रेस्क्यू स्टेशन का मुआइना किया। यहां उन्होंने बचाव के आधुनिक उपकरण, ट्रेनिंग गैलरी, मॉडल रूम, रेस्क्यू वैन आदि का निरीक्षण किया।

इस दौरान महाप्रबंधक (खनन) पीके चौधरी, मुख्य प्रबंधक (खनन) दिनेश बिसेन, डीटीओ के तकनीकी सचिव आरके चौधरी एवं अन्य अधिकारी गण प्रमुखता से उपस्थित रहे।

विदित हो कि वेकोलि की रेस्क्यू टीम ने वर्ष 2018 में आईएमआरसी में “मोस्ट एक्टिव रेस्क्यू टीम” का खिताब हासिल किया था।

आईएमआरसी 2022 में वेकोलि की ओर से बी. शिवकुमार, मुख्य प्रबंधक (खनन), दिनेश बिसेन, सुपरिंटेंडेंट (रेस्क्यू), शेख मुजाहिद आजम, मुख्य प्रबंधक (खनन), एम. विष्णु, सहायक प्रबंधक (खनन), तेज बहादुर यादव, माइनिंग सरदार,  संतोष पाटले, ओवरमैन, आशीष शेलारे, माइनिंग सरदार, हरिचंद रायसोनिया, माइनिंग सरदार, पुष्पराज विश्वकर्मा, माइनिंग सरदार एवं राजेश पाठे, माइनिंग सरदार शामिल होंगे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing