वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने तोड़ा कोल डिस्पैच का रिकार्ड

इसके पूर्व वेकोलि द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 में 55.55 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया गया था, जो एक रिकॉर्ड था। इस वित्तीय वर्ष में वेकोलि ने यह रिकॉर्ड वित्तीय वर्ष समाप्त होने के 41 दिन पहले ही तोड़ दिया।

नागपुर, 21 फरवरी। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) ने कोयला प्रेषण का अपना रिकार्ड तोड़ा है। 19 फरवरी को 55.75 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया गया, जो किसी भी वित्तीय वर्ष में किया गया सर्वाधिक है।

इसके पूर्व वेकोलि द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 में 55.55 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया गया था, जो एक रिकॉर्ड था। इस वित्तीय वर्ष में वेकोलि ने यह रिकॉर्ड वित्तीय वर्ष समाप्त होने के 41 दिन पहले ही तोड़ दिया।

चालू वित्तीय वर्ष में कंपनी के समक्ष 67 मिलियन टन कोल डिस्पैच का टारगेट है। डब्ल्यूसीएल को 60 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य पूरा करना है।

सीएमडी मनोज कुमार, निदेशकगण तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी ने टीम डब्ल्यूसीएल को इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing