नागपुर (IP News). शनिवार को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड मुख्यालय के कोयला विहार आवासीय कॉलोनी स्थित सांस्कृतिक भवन में कोरोना वैक्सीन सेंटर में 150 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। सेंटर का शुभारंभ निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार ने किया।

इस अवसर पर डॉ संजय कुमार ने कम्पनी कर्मी, उनके परिवार जन तथा ठेकेदारी कामगार एवं सभी सदस्यों से कोरोना टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का संदेह न रखें, टीका अवश्य लगवाएं। एक भी असुरक्षित व्यक्ति दूसरों की परेशानी का कारण बन सकता है। इसलिए, सौ प्रतिशत टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कम्पनी के चिकित्सा विभाग द्बारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से कोरोना वैक्सीन सेंटर बनाया गया है।यहां सभी आयु वर्ग (18़,45़,60़) के लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगायी जाएगी।

कार्यक्रम में सीएमएस डॉ. सुजाता सरमुकद्दम, सीएमओ डा गोपाल कृष्णन, उप महाप्रबंधक (का/जनसंपर्क) पी नरेंद्र कुमार, कोल क्लब के सचिव नितिन गुप्ता एवं टीम वेकोलि के अन्य सदस्य प्रमुखता से उपस्थित थे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing