WHO ने ओमिक्रॉन का फैलाव रोकने के लिए देशों से तर्कसंगत उपाय करने की अपील की

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व के देशों से नए कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन का फैलाव रोकने की अपील की है। संगठन ने कहा कि नए वैरिएंट से घबराने की आवश्‍यकता नहीं है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व के देशों से नए कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन का फैलाव रोकने की अपील की है। संगठन ने कहा कि नए वैरिएंट से घबराने की आवश्‍यकता नहीं है।

विदेशी यात्रियों पर प्रतिबंध से इसका प्रसार नहीं रुकेगा। ओमिक्रॉन वैरिएंट एक सप्ताह से भी कम समय पहले दक्षिण अफ्रीका में मिला था। उसके बाद से, यात्रा प्रतिबंधों के बावजूद, यह कई देशों में फैल चुका है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख टेड्रोस अधानोम गैब्रेयासिस ने कहा कि यह समझ से परे है कि दुनिया के देश उस वैरिएंट से अपने नागरिकों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसके बारे में अभी पूरी तरह अध्ययन नहीं हुआ है। इसलिए संगठन का मानना है कि यात्रा प्रतिबंध अनुचित और निगरानी की दिशा मोड़ने वाले साबित हो सकते हैं।

यात्रा प्रतिबंधों से इस वैरिएंट का अंतर्राष्ट्रीय प्रसार नहीं रुकेगा और लोगों के जीवन और आजीविका पर असर पड़ेगा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing