कोयला मंत्री प्रल्‍हाद जोशी ने लोकसभा में बताया- देश में कोयले की कोई कमी नहीं

लोकसभा में एक लिखित उत्तर में श्री जोशी ने कहा कि कोयले की आपूर्ति को बढ़ाया गया है और अब यह 16.74 मिलियन टन तक पहुंच गया है।

कोयला और खनन मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि देश में कोयले की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि विद्युत की मांग बढ़ने, आयातित कोयला आधारित पॉवर प्लांट में विद्युत के कम उत्पादन और तेज वर्षा के कारण कोयले की आपूर्ति में बाधा के कारण पॉवर प्लांट्स में कोयले भंडारण में इस वर्ष पांच अक्तूबर को 7.2 मिलियन टन की कमी आई।

इसे भी पढ़ें : सरकार बोली – BCCL, NCL, WCL, SECL, MCL में 5 वर्षों में अवैध कोयला उत्खनन के एक भी प्रकरण नहीं, देखें रिपोर्ट :

लोकसभा में एक लिखित उत्तर में श्री जोशी ने कहा कि कोयले की आपूर्ति को बढ़ाया गया है और अब यह 16.74 मिलियन टन तक पहुंच गया है। श्री जोशी ने कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड ने पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में इस वर्ष अप्रैल-अक्टूबर के दौरान लगभग 54 मिलियन टन अधिक कोयला भेजा है। उन्होंने ने कहा कि सरकार ने देश में कोयले के उत्पादन को और बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing