सरकार बोली – BCCL, NCL, WCL, SECL, MCL में 5 वर्षों में अवैध कोयला उत्खनन के एक भी प्रकरण नहीं, देखें रिपोर्ट :

कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषांगिक कंपनियों की खदानों में अवैध उत्खनन सहित कोयला व डीजल चोरी की आए दिन घटनाएं होती हैं। इन अवैध कारोबार के कारण कई दफे गैंगवार जैसी स्थिति भी निर्मित हुई है।

नई दिल्ली, 01 दिसम्बर। कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषांगिक कंपनियों की खदानों में अवैध उत्खनन सहित कोयला व डीजल चोरी की आए दिन घटनाएं होती हैं। इन अवैध कारोबार के कारण कई दफे गैंगवार जैसी स्थिति भी निर्मित हुई है।

इसे भी पढ़ें : राज्यसभा में पूछा गया, क्या सरकार को पता है कोयला खदानों में पीने का पानी और शौचालय का अभाव है?, यह मिला जवाब …

इधर, कोयला मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार अवैध उत्खनन के प्रकरण नगण्य हैं। रिपोर्ट यह बताती है कि बीसीसीएल, एनसीएल, डब्ल्यूसीएल, एसईसीएल, एमसीएल में विगत पांच वर्षों के दौरान अवैध कोयला उत्खनन के संदर्भ में एक भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। केवल ईसीएल, सीसीएल एवं एनईसी में कोयला उत्खनन के प्रकरण पुलिस में दर्ज हुए हैं।

इसे भी पढ़ें : कोयला उत्पादन व संवितरण में निजी भागीदारी को सरकार देगी और बढ़ावा

इसको लेकर केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने राज्यसभा में लिखित जानकारी दी है। देखें रिपोर्ट :

  • Website Designing