SECL CSR : एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने 37वें राष्ट्रीय खेल में कलरीपायट्टु खेल में पदक जीतकर कोरबा जिला जी नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।

37वें राष्ट्रीय खेल 2023 गोवा में कलरीपायट्टु खेल में भाग लेकर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से विगत दिनों एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्रीय महाप्रबन्धक श्री संजय मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भेंट कर उनको शुभकामनाएँ दीं।

37वें राष्ट्रीय खेल 2023 गोवा का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय ओलंपिक संघ एवं गोवा सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था जिसमें कोल इंडिया मिनिरत्न कंपनी प्रिंसिपल स्पॉन्सर के रूप में थी।

कुछ समय पूर्व ही छत्तीसगढ़ कलरीपायट्टु संघ को 100 नग स्पोर्ट्स मैट एसईसीएल कुसमुंडा के सीएसआर मद द्वारा प्रदान किया गया था। मैट ने खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने में बहुत मदद की जिससे वे खुद को प्रतियोगिता के लिए तैयार कर खिलाड़ी पदक जीतने में सफल रहे। जिसमे कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण 1 रजत 3 काँस्य पदक प्राप्त किया है।

  • Website Designing