आरएसएस का श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ (BMS) के अनुसार वो दुनिया का सबसे बड़ा ट्रेड यूनियन है। इधर, कोल इंडिया लिमिटेड के श्रमिक संगठनों की 2020 की सदस्यता के आंकड़ों वाला चार्ट सीआईएल के फेसबुक पेज पर जो वायरल हो रहा है, इसे मानें तो बीएमएस यहां तीसरे नम्बर पर है।

सीआईएल का सबसे बड़ा ट्रेड यूनियन हिंद मजदूर सभा (HMS) है। एचएमएस के 60,011 सदस्य हैं। इसके बाद कोल इंडिया की तमाम समितियों से बाहर रहने वाला श्रमिक संगठन इंटक है। इंटक की सदस्य संख्या 48 हजार 696 है। 44 हजार 900 की सदस्यता के साथ तीसरे स्थान पर अखिल भारतीय खदान मजूदर संघ बीएमएस है।

एटक की सदस्य संख्या 36 हजार 911 है। सीटू के आंकड़े इसमें नहीं है। बताया गया है कि सीटू चेक आॅफ सिस्टम को नहीं मानता है। इसलिए सीआईएल की किसी भी अनुषांगिक कंपनी में सीटू की मेंबरशिप का सत्यापन नहीं होता है। देखें चार्ट:

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing