प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंकों में शामिल यस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर इंटरेस्ट रेट्स में बदलाव किए हैं। यस बैंक में 10,000 रुपये के मिनिमम डिपॉजिट और 7 दिन से 10 वर्ष तक की अवधि के लिए एक फिक्स्ड डिपॉजिट एकाउंट खोला जा सकता है। नए रेट्स 5 अगस्त से लागू हुए हैं।

बैंक 7 से 14 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.25 प्रतिशत, 15 से 45 दिनों के लिए 3.50 प्रतिशत, 46 से 90 दिनों के लिए 4 प्रतिशत का इंटरेस्ट रेट दे रहा है।

3 महीने से 6 महीने से कम के टर्म डिपॉजिट पर 4.50 प्रतिशत और 6 महीने से 9 महीने से कम के लिए 5 प्रतिशत के इंटरेस्ट की पेशकश की जा रही है। 9 महीने से एक वर्ष से कम की अवधि के FD पर 5.25 प्रतिशत और 1 वर्ष से 18 महीनों से कम की अवधि के लिए 5.75 प्रतिशत का इंटरेस्ट रेट है।

18 महीने से 3 वर्ष से कम के टर्म डिपॉजिट के लिए 6 प्रतिशत और 3 वर्ष से 5 वर्ष से कम की अवधि के लिए 6.25 प्रतिशत इंटरेस्ट रेट है।

5 वर्ष से 10 वर्ष से कम के लॉन्ग-टर्म डिपॉजिट के लिए इंटरेस्ट रेट 6.50 प्रतिशत होगा।

सीनियर सिटीजंस को अतिरिक्त इंटरेस्ट मिलना जारी रहेगा। सीनियर सिटीजंस के लिए 7 दिन से 10 वर्ष तक तक की अवधि के इंटरेस्ट रेट 3.75 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत के बीच हैं।

मैच्योरिटी से पहले फिक्स्ड डिपॉजिट निकालने पर पेनल्टी

अगर एक फिक्स्ड डिपॉजिट मैच्योरिटी से पहले निकाला या बंद किया जाता है तो इस पर पेनल्टी चुकानी पड़ सकती है। यह 181 दिन या इससे कम पर नहीं लगेगी। 182 दिन और इससे अधिक पर 0.50 प्रतिशत की पेनल्टी देनी होगी।

  • Website Designing